
जिले के बख्तियापुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के लगमा गांव के मंदिर में काम कर रहे एक मजदूर की विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गई।घटना के बाद युवक को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियापुर लाया गया।जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि सोमवार सुबह एक मंदिर में मूर्ति स्थापित को लेकर युवक बाजा लगाने के क्रम में विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया।आनन फानन में युवक इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चकभारो पंचायत के वार्ड संख्या बारह निवासी विजेंद्र यादव का पुत्र संजीव कुमार (25) है। इधर घटना की सूचना पर बख्तियारपुर थाना के एसआई महेश रजक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया।