सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल

- पुलिस ने कार चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
महोबा। तेज रफ्तार आ रही कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी और इसमें एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा घायल हो गया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुगिरा निवासी सावित्री ने बताया कि 15 मई की रात्रि करीब साढ़े 8 बजे उसके पति जयपाल घर से बाइक द्वारा चाचा शेखचंद्र के साथ ग्राम मडैयन पनवाड़ी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में ग्राम भरवारा स्थित नाला के पास पनवाड़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उसके पति को गंभीर चोटें आयी। पुलिस द्वारा उन्हें सीएचसी कुलपहाड़ ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया रहा था, लेकिन रास्ते में लाडपुर ग्राम के पास उनकी मौत हो गई। वहीं चाचा शेखचंद्र का झांसी में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले में अज्ञात मारुति वैन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।