बढ़ते तापमान से लोग परेशान
Thu, 8 Apr 2021

बीते कई दिनों की तरह बुधवार को भी सूरज तल्ख तेवर के साथ निकले। हालांकि कुछ बदली होने के कारण सुबह नौ बजे तक लुकाछिपी का खेल चलता रहा। उसके बाद सूरज की तपिश बढ़ती गई और हवाओं की नमी कम होती गई।
गर्म हवाओं के थपेड़ों से बचने के लिए लोग छांव की तलाश में दिखाई दिए। गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए लोगों ने अपना डेली रुटीन बदल दिया है। इन दिनों लोग जरूरी काम होने पर ही दोपहर में सफर तय कर रहे हैं।
चिलचिलाती धूप लोगों को इस कदर दिक्कत में डाल रही है कि लोग गमछा, स्टॉल, कैप आदि लगाने के बावजूद सफर के दौरान जहां रुक रहे हैं वहां पानी जरूर पी रहे हैं। शाम के वक्त जब मौसम का मिजाज कुछ नरम पड़ रहा है तो लोग चैन की सांस ले रहे हैं। बुधवार को भी अधिकतम तापमान 42 तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।