अवैध शराब बिकवाने में आबकारी विभाग का निरीक्षक गिरफ्तार

आबकारी महकमे की हो रही, चारों ओर फजीहत
हरदोई।उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार भले ही अवैध शराब को लेकर जोरदार कार्रवाई के मूड में है। वहीं पंचायत चुनाव के चलते महकमे के जिम्मेदारों ने अपनी काली कमाई के लिए खुद ही अवैध शराब की बिक्री का निर्देश दे डाला।आपको बताते चलें जिले में अवैध शराब के धंधे में संलिप्तता पाए जाने पर बिलग्राम के आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक चार अप्रैल की रात पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने सांडी तिराहे के पास शराब के ठेके के पीछे दुकान में छापा मारा था।यहां से औरामऊ निवासी राम किशोर को गिरफ्तार किया गया था।उसका साथी पंकज जायसवाल भाग गया था।थानाध्यक्ष अनिल सक्सेना ने बताया था कि मौके से 16 पेटी में 719 पौव्वे देसी शराब,अंग्रेजी शराब के दो ब्रांड के 22 पौव्वे, 366 खाली पौव्वे,अंग्रेजी शराब के 21 खाली अद्धे और दो लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट मिली थी।पुलिस को जांच में बिलग्राम के आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव की भी संलिप्तता मिली, जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि जांच में आबकारी निरीक्षक की मिलीभगत की बात सामने आई थी। जिला आबकारी अधिकारी ने भी इस संबंध में पत्र भेजा था,जिस पर कार्रवाई की गई है।