मतदाता सूची के बाद अब मतदान कराने की जुगाड़ में जुटे प्रत्याशी
Thu, 8 Apr 2021
मछलीशहर- चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी तरह तरह की जुगाड़ बैठा रहे हैं।पहले बी एल ओ पर दबाव डालकर बाहर रहने वाले लोगों को मतदाता बनवाया अब ऐसे लोगो के नए आधार कार्ड फोटो लगाकर तैयार किये जा रहे हैं।
पंचायत चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी जायज नाजायज हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।सूत्रों की माने तो परदेशियों का मोबाइल के माध्यम से आधार कार्ड मंगवाकर उस पर फोटो बदलवाकर नया कार्ड बनवाया जा रहा है।कम्प्यूटर आपरेटर इस कार्य को करने के लिए मुँहमाँगा पैसा ले रहे है।इस समय चोरी छिपे सेटिंग्स के जरिये मतदाताओं की आई डी तैयार की जा रही हैं।दूसरे के स्थान पर मतदान करने के लिए भी लोग मुँहमाँगा पैसा ले रहे है।प्रशासन जहां धांधली रोकने के प्रयास में है तो प्रत्याशी अपनी विजय सुनिश्चित करने के लिए तरह तरह के उपाय दिन रात सोच रहे है।
पंचायत चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी जायज नाजायज हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।सूत्रों की माने तो परदेशियों का मोबाइल के माध्यम से आधार कार्ड मंगवाकर उस पर फोटो बदलवाकर नया कार्ड बनवाया जा रहा है।कम्प्यूटर आपरेटर इस कार्य को करने के लिए मुँहमाँगा पैसा ले रहे है।इस समय चोरी छिपे सेटिंग्स के जरिये मतदाताओं की आई डी तैयार की जा रही हैं।दूसरे के स्थान पर मतदान करने के लिए भी लोग मुँहमाँगा पैसा ले रहे है।प्रशासन जहां धांधली रोकने के प्रयास में है तो प्रत्याशी अपनी विजय सुनिश्चित करने के लिए तरह तरह के उपाय दिन रात सोच रहे है।