निर्विरोध बीडीसी चुने जाते ही पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सतीश सिंह गुड्डू ने प्रमुख पद के लिए ठोकी ताल
Wed, 7 Apr 2021

बरसठी (जौनपुर)- पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष टीडी कॉलेज सतीश सिंह गुड्डू बुधवार को धनीपुर की जनता द्वारा निर्विरोध बीडीसी चुने जाने पर दिल से आभार व्यक्त करते हुए बरसठी विकास खण्ड के समस्त प्रधान प्रत्याशी और चुनाव लड़ रहे बीडीसी प्रत्याशियों को अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए शांति के साथ चुनाव लड़ने की अपील की। सतीश सिंह गुड्डू ने कहा कि बरसठी विकास खण्ड का प्रमुख पद सामान्य है जिस पर मैं अपनी प्रबल दावेदारी का ऐलान करता हूं।
बता दें कि जहां सतीश सिंह गुड्डू बरसठी के धनीपुर ग्राम पंचायत से निर्विरोध बीडीसी चुने गए वही उनकी पत्नी मनीषा सिंह को गद्दोपुर ग्राम पंचायत जनता ने निर्विरोध अपना बीडीसी चुना दोनों पति पत्नी निर्विरोध चुने जाते ही सतीश सिंह गुड्डू के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बरसठी के राघोपुर(अम्मरपुर) गांव निवासी सतीश सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक व जूनियर विद्यालय में हुआ। उसके बाद गांव के ही बगल में स्थित ककराही इण्टर कॉलेज में इण्टर तक कि शिक्षा उत्तीर्ण की। राजनीति में रुचि रखने के कारण परिवार वालों ने पढ़ाई के टीडी कॉलेज जौनपुर में ग्रैजुएशन के लिए दाखिला कराया और वहां से एमए व लॉ की पढ़ाई पूरी की। चूँकि राजनीति में सक्रियता होने की वजह से विद्यार्थी परिषद जॉइन किया और सन 2005 में टीडी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष के पद पर चुनाव जीता। पत्रकारों के सवाल जवाब में सतीश सिंह गुड्डू ने समस्त जनता का आभार प्रकट करते हुए बताया कि मै व मेरी पत्नी मनीषा सिंह बीडीसी के पद पर निर्विरोध निर्वाचित सदस्य बना हु और आगे होने वाले प्रमुख पद का उम्मीदवार हूं।
बता दें कि जहां सतीश सिंह गुड्डू बरसठी के धनीपुर ग्राम पंचायत से निर्विरोध बीडीसी चुने गए वही उनकी पत्नी मनीषा सिंह को गद्दोपुर ग्राम पंचायत जनता ने निर्विरोध अपना बीडीसी चुना दोनों पति पत्नी निर्विरोध चुने जाते ही सतीश सिंह गुड्डू के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बरसठी के राघोपुर(अम्मरपुर) गांव निवासी सतीश सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक व जूनियर विद्यालय में हुआ। उसके बाद गांव के ही बगल में स्थित ककराही इण्टर कॉलेज में इण्टर तक कि शिक्षा उत्तीर्ण की। राजनीति में रुचि रखने के कारण परिवार वालों ने पढ़ाई के टीडी कॉलेज जौनपुर में ग्रैजुएशन के लिए दाखिला कराया और वहां से एमए व लॉ की पढ़ाई पूरी की। चूँकि राजनीति में सक्रियता होने की वजह से विद्यार्थी परिषद जॉइन किया और सन 2005 में टीडी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष के पद पर चुनाव जीता। पत्रकारों के सवाल जवाब में सतीश सिंह गुड्डू ने समस्त जनता का आभार प्रकट करते हुए बताया कि मै व मेरी पत्नी मनीषा सिंह बीडीसी के पद पर निर्विरोध निर्वाचित सदस्य बना हु और आगे होने वाले प्रमुख पद का उम्मीदवार हूं।