मनोवांछित चुनाव चिन्ह पाते ही खिले चेहरे

मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह लेने के लिए मेला लग गया। जहां पर मनोवांछित चुनाव चिन्ह पाते ही प्रत्याशियों के चेहरे खिल उठे तो वहीं इसे प्राप्त करने के लिए तमाम दिक्कतें झेलते हुए चिलचिलाती धूप में पसीना से भी भींग गए।तो उसे भी उन्हें यादगार बना दिया है। खास बात यह देखा गया कि वहां पर चुनाव चिन्ह लेने गए लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नही किया गया तो वहीं जिम्मेदार भी इसे पालन कराने की अपनी जिम्मेदारी भूल गए। जबकि जिलाधिकारी का अपने बयान बाजी में लगातार सामाजिक दूरी बनाएं रखने व मास्क लगाने का सख्त हिदायत दी गई है।किन्तु मौके पर वह बिफल साबित रहा।धक्का मुक्की सहते हुए काफी मशक्कत के बाद चुनाव चिन्ह प्राप्त करने में सफलता मिली।उसमें महिलाओं अच्छी खासी जलालत झेलनी पड़ी।चुनाव चिन्ह पाते ही उत्साहित प्रत्याशी गेट के बाहर लगे दुकान से चुनाव सामग्रियों की खूूब खरीददारी की।उसे अपने बाइक सरीखे वाहनों पर भी लगाया।