शार्ट सर्किट से लगी आग गेहूं जलकर राख !
Thu, 8 Apr 2021

जलालपुर- क्षेत्र के मेघपुर गाँव में 11000का बिजली का तार टूटकर गिरने से आग लगने के कारण श्यामपति विश्वकर्मा, रामधनी विश्वकर्मा, विजयी पटेल,बाबूलाल पटेल का लगभग तीन बीघा गेहूँ जलकर खाक हो गया ।ग्रामीणों ने किसी तरह बिजली को कट करवाकर आग बुझाया । सूचना पर इंस्पेक्टर एस पी सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गये । और कानूनगो एवं लेखपाल भी मौके पर पहुंच किसानों के हुए नुकसान की जाँच कर रहे थे । बिजली विभाग के लाईनमैन टूटे हुए तार को जोड़ने के लिए गये तो गाँव वालों ने तार जोड़ने से रोक दिया । ग्रामीणों का कहना है कि यह तार हर साल टूटता है । क्योंकि जर्जर हो गया है इसे जोड़ने नहीं बदलने की आवश्यकता है । लेकिन कानूनगो व लेखपाल के सर्वे करने बाद किसी तरह लाईन मैनों ने टूटे हुए तार को जोड़ दिया है ।