हनुमान सिंह यादव बने समाजवादी शिक्षक आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष
Thu, 8 Apr 2021

जंघई- हनुमान सिंह यादव को समाजवादी शिक्षक आंदोलन सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर ग्रामीणों में खुशी समाजवादी आंदोलन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेबेश यादव ने छात्र नेता व थाना मीरगंज के बभनियांव निवासी हनुमान सिंह यादव को समाजवादी शिक्षक आंदोलन सभा का प्रदेश अध्यक्ष यूपी पद नामित किया गया उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि आप अपनी जिम्मेदारी का कर्तव्य पूर्वक निर्वाह करेंगे तथा डॉ राम मनोहर लोहिया जी एवं धरतीपुत्र मुलायम सिंह और माननीय अखिलेश यादव जी जैसे समाजवाद के महानुभाव के विचारों को जन जन तक पहुंचायेंगे। मौके पर पवन राय , अरविंद, अर्जुन यादव जयदीप विश्वकर्मा सुरेन्द्र नेता श्यामबाबू आदि लोग उपस्थित रहे।