जौनपुर की माटी में पले बढ़े हैं समीक्षा अधिकारी दुर्गेश
Wed, 7 Apr 2021
मछलीशहर (जौनपुर)- लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ-एआरओ परीक्षा में सफ़लता का परचम फहराने वाले दुर्गेश त्रिपाठी की प्रारम्भिक शिक्षा -दीक्षा सुजानगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय प्रेम का पूरा में सम्पन्न हुई है। ज्ञातव्य हो आपका ननिहाल प्रेम का पूरा गाँव में है, आपके नाना पं.कृष्ण चंद्र पाण्डेय बताते हैं कि दुर्गेश बचपन से ही बहुत मेधावी रहें हैं, हाईस्कूल में जनपद टॉपर रहें हैं। उनकी सफ़लता पर उनके प्राथमिक शिक्षक व मित्र जितेंद्र उपाध्याय, डॉ श्रीचंद्र द्विवेदी, जय प्रकाश तिवारी, कौशलेंद्र पाण्डेय, विनय पाण्डेय, विनोद पाण्डेय बाबा, पूर्व प्रधान संतोष द्विवेदी, शिवम पाण्डेय, प्रभात पाण्डेय सहित क्षेत्रीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है व बधाई दिया है।