सारिका ने 24 सेकंड में पाई (pi) की दो सौ डिजिट्स सुनाकर बनाया नेशनल रिकॉर्ड
Tue, 6 Apr 2021

सिंगरामऊ (जौनपुर)- महज 9 वर्ष की उम्र में सिरकिना गांव निवासिनी सारिका मौर्य ने मेमोरी में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सारिका ने 20 सेकंड में पाई की दो सौ डिजिट्स सुनाकर अपना नाम मेमोरी पावर के लिए रिकार्ड में दर्ज करवाया है। उक्त गांव निवासी पूर्व प्रधान व समाजसेवी महादेव मौर्य की पोती 9 वर्षीय सारिका मौर्य ने मात्र 30 दिनों में पाई की 200 वैल्यूज केमिस्ट्री की पहली और रिक्टेबल के 118 तत्वों को क्रमवार 24 सेकंड में सुना कर एक रिकॉर्ड अपने नाम करके मेडल व प्रमाणपत्र हासिल किया है। इस सफलता पर गांव वालों ने उसे बधाई देकर हौसला अफजाई की है। कतर में कार्यरत सारिका के पिता सियाराम मौर्य ने बताया कि उनके 9 वर्षीय बेटी की यादाश्त काफी अच्छी है। यादाश्त को और बेहतर बनाने के लिए 30 दिन की ऑनलाइन मेमोरी बूस्टर ट्रेनिंग की मदद से मात्र 30 दिनों में पाई की दो सौ वैल्यूज़ को मात्र 24 सेकंड में सुना कर एक नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने बताया कि उसकी ट्रेनिंग एक निजी एकेडमी से करवाई गई थी, जिसमें सभी देशों की राजधानी, भारत के समस्त राज्यों के नक्शे, बायोलॉजी के डायग्राम, केमिकल रिएक्शंस, संस्कृत के शब्द एवं पढ़ाई से संबंधित सभी चीजें बहुत सरल तरीके से ट्रेनर के द्वारा सिखाई गई। ट्रेनिंग के बाद सारिका का कॉन्फिडेंस और बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर मात्र 24 सेकंड में पाई की दो सौ डिजिट्स सुनाई, जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया के जजों द्वारा मेमोरी नेशनल रिकॉर्ड के लिए चयनित किया गया। और वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया की तरफ से सारिका को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किया गया। प्रतिभावान छात्रा की उपलब्धि पर ग्रामीणों ने उसके आवास पर पहुंचकर उसे बधाई देते हुए उसका उत्साहवर्धन किया।