एलडीए की कोविड ऑफिसर ने अपार्टमेंटों का किया दौरा

-अपार्टमेंट व रेजीडेंस के प्रतिनिधियों से कहा, बरतें सतर्कता
लखनऊ। राजधानी में हर तरफ बढ़ते कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अब लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रशासन भी अलर्ट होता दिख रहा है। इसके लिये लविप्रा टीम ने अपने विभिन्न अपार्टमेंट एरिया का दौरा करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में बुधवार को प्राधिकरण की कोविड प्रभारी ऋतु सुहास ने अपनी टीम के साथ सीतापुर रोड योजना के सृष्टि, स्मृति व सरगम अपार्टमेंट, प्रियदर्शिनी योजना के सोपान इन्क्लेव तथा सहारा स्टेट में निर्मित अपार्टमेंटों का निरीक्षण किया गया। एलडीए की कोविड प्रभारी ने योजना के अधिशासी अभियंता केके बंसला को सभी अपार्टमेंट में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करने व कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने अपार्टमेंटों व रेजीडेंसी में निवास कर रहे प्रतिनिधियों व लोगों से सामूहिक अपील भी की वो इस कोविड के दौर में हरसंभव सतर्कता बरतें, मॉस्क पहने और बाहर निकलने पर सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें।