9 अप्रैल से नहीं चलेगी लखनऊ-दिल्ली एक्सप्रेस...

लखनऊ। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 9 अप्रैल से अगले आदेशों तक के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। आईआरसीटीसी ने कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए तेजस एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला किया है। यह आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने दी।
अनिल गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में आईआरसीटीसी ने लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलनी वाली तेजस एक्सप्रेस को 9 अप्रैल से अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। बता दें कि 14 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में 4 दिन चलाई जा रही थी। अब 9 अप्रैल से ट्रेन अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है।
बता दें कि हाल ही में मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन भी एक महीने के लिए बंद किया गया है। आईआरसीटीसी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने देश में बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 02 अप्रैल से एक महीने के लिए रद्द करने का फैसला किया है।