अवैध खनन पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी जोगेंद्र कुमार ने जिले के सभी सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध शस्त्र बनाने व बेचने वालों की धरपकड़ अभियान में तेजी लाए जाए ताकि चुनाव में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाए।
उन्होंने कहा कि पुलिस से दुर्व्यवहार करने वाले, लूट-डकैती चोरी जैसे अपराधों में शामिल अपराधियों की सूची बनाकर कार्रवाई जाए। महिलाओं व बच्चियों के साथ अपराध करने वालों पर एनएसए, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाए।
जिले में कहीं भी अवैध खनन किसी भी हालत में न होने पाए। पिछले चुनावों में हिंसा व गड़बड़ी करने वालों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए पुलिस भी पूरी सतर्कता बरतें। बैठक में एसपी यशवीर सिंह, एएसपी राकेश सिंह के अलावा सभी सर्किल के सीओ भी मौजूद रहे।