मशहूर फिजिशियन डॉ. मिलन मुखर्जी की कोरोना से मौत
Wed, 7 Apr 2021
प्रयागराज,07 अप्रैल (तरुणमित्र)। शहर के नामचीन फिजिशियन चिकित्सक मिलन मुखर्जी की बुधवार सुबह लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद यहां से उपचार के लिए एसजीपीजीआई गये थे।
एसजीपीजीआई में दाखिला न मिलने के चलते रात दो बजे एक निजी अस्पताल में कराया गया। जहां उपचार के दौरान लगभग आठ बजे चिकित्सकों ने डॉ. मिलन मुखर्जी की मृत्यु हो जाने की जानकारी दी। यह जानकारी होते ही प्रयागराज के चिकित्सा जगत में शोक व्याप्त हो गई। खबर मिलते ही लोग अवाक रह गए।