राजू चेरो की हत्या में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार
Thu, 8 Apr 2021

सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी अन्तर्गत राजू चेरो पुत्र अमरनाथ की अज्ञात लोगों द्वारा होली के दिन धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद मृतक की मां की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302 में मुकदमा दर्ज हुआ था। घटना मे संलिप्त अज्ञात अभियुक्तगण को प्रकाश में लाने व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु तथा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न टीमों जिनमें अपराध शाखा की स्वाट, एसओजी, सर्विलांस टीम व रायपुर एसएचओ की टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया। इलेक्ट्रानिक व धरातलीय साक्ष्य के आधार पर साक्ष्य संकलन करते हुये स्वाट, एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना रायपुर पुलिस द्वारा पकरहट पुल के पास रायपुर पन्नूगंज रोड के पास से गुरुवार को दो आरोपी जिरानी उर्फ संगीता पत्नी राजू चेरो (मृतक), बाबू लाल यादव पुत्र हरिशंकर निवासी बहेरा कुदरा भभुआ को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से हत्या में प्रयुक्त एक अदद आला कत्ल कुल्हाडी व मोटरसाइकिल वाहन बरामद हुआ। घटना में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 302,120 इ भादवि 3.(2) (5) एसीध्एसटी अधिनियम की विवेचना की जा रही है। पूछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा बताया गया कि अभियुक्त बाबूलाल व अभियुक्ता जिरानी के बीच प्रेम सम्बध है जिसकी आपत्ति मृतक राजू चेरो द्वारा की जाती थी। हम दोनो ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का विवरण विश्वज्योति राय एसएचओ रायपुर, श्याम बहादुर यादव एसओजी प्रभारी, सरोजमा सिंह सर्विलांस प्रभारी, अमित त्रिपाठी स्वाट प्रभारी की टीम शामिल रही। एसपी ने हत्या के इस संगीन अपराध मे त्वरित कारवाइ पर पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।