बरात गए बरातियों को गाँव के दबंगों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल किया

जौनपुर केराकत थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार से गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र गोपालपुर धर्मापुर दिनेश प्रजापति के घर आये बरात के बरातियों को गाँव के दबंगों ने बुरी तरह मारपीट कर किया घायल, बरातियों को लेकर गई बस में दबंगों ने जमकर किया तोड़फोड़। विरोध करने पर बस के चालक को मनबढ़ दबंगों ने जमकर पीटा चालक हुआ घायल, घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस खानापूर्ती में जुटी।