
■ बिहार विश्वकर्मा रत्न सम्मान से किये गए सम्मानि
समस्तीपुर । मोरवा प्रखंड अंतर्गत सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के व्यासपुर गांव निवासी अशोक शर्मा एवं संजू शर्मा के पुत्री अंजली शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में चयनित होने पर विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति,बिहार के द्वारा विश्वकर्मा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 27 दलसिंहसराय के जिला पार्षद सुनीता शर्मा ने चादर, पाग, माला, मैडल एवं गिफ्ट पैक से सम्मानित किए और अंजली शर्मा को बधाई दिए। समारोह को संबोधित करते हुए जिला पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि अंजली शर्मा विश्वकर्मा समाज से लेकर अन्य समाज के छात्र/छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है। ये मध्यम वर्गीय परिवार से आते हुए भी अपनी कड़ी मेहनत से सफलता हासिल किए हैं। अंजली शर्मा से कहना चाहूंगी कि अपने समाज से लेकर अन्य समाज के जरूरतमंद लोगों को आप हर हमेशा मदद करते रहेंगे यही आपसे आशा उम्मीद है। मैकेपर मोरवा विधायक रणविजयसाहू जी,भाजपा नेता रंजीतनिर्गुणी जी, समिति के संरक्षक राम भरोस शर्मा जी, शिवपूजन ठाकुर जी, विभूतिपुर जिला पार्षद ममता कुमारी जी, मुखिया प्रतिमा देवी, तमाम जनप्रतिनिधि गण एवं सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।