
मोहनलालगंज , लखनऊ । धरमंगत खेड़ा निवासी मजदूर सुनील कुमार तीन दिन पूर्व शुक्रवार की शाम मोहनलालगंज से मजदूरी कर घर वापस आ रहा था कि गनेश खेड़ा के पास पहुंचे ही विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने रिक्शा ट्राली लेकर मोहनलालगंज से मजदूरी कर वापस घर आ रहा था जैसे ही गणेश खेड़ा पहुंचा था कि रायभानखेड़ा मोड़ के पास पर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बीते शुक्रवार की देर रात अपेक्स ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
सोमवार को मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के धरमंगत खेड़ा निवासी मृतक सुनील की पत्नी जमीला ने पुलिस को लिखित तहरी देते हुए बताया कि 15 सितंबर शुक्रवार की शाम मजदूरी कर रिक्शा ट्राली से वापस घर आ रहा था की लगभग 7:30 बजे गनेश खेड़ा के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक यूपी 32 एम ए 9195 से चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मेरे पति गम्भीर रूप से घायल हो गए और देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। जो कि मृतक की पत्नी जमीला ने पुलिस से बाइक नंबर के आधार पर चालक की शिनाख्त कर उस पर कार्रवाई करने की मांग की है।
मोहनलालगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि प्रार्थनी के शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है चालक की शिनाख्त की जा रही है ।