
रुड़की (देशराज पाल)। विगत कई दिनों से खानपुर विधायक उमेश शर्मा और पूर्व विधायक प्रणव सिंह के बीच एक जंग सी छिड़ी हुई है। यह जंग क्षेत्र के लोगों की होड़ लेने के लिए मानी जा रही है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय से एक पत्र जिसमें मिलापनगर (ढंडेरा) और मोहनपुरा से बिझौली नाला निर्माण का शासनादेश जारी हुआ है। शासनादेश जारी होते ही पूर्व विधायक खानपुर प्रणव सिंह और वर्तमान विधायक उमेश कुमार अपने अपने द्वारा जारी प्रयास से शासन आदेश जारी होने की बात करते हुए आपस में जिरह कर रहे हैं। लेकिन शायद उन्हें नहीं पता है कि यह कार्रवाई किसके माध्यम से हुई है। जी हां यह बात हम नहीं बल्कि स्वयं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक मोहनपुरा मिलापनगर में जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने को कई-कई बार पत्र लिखे हैं। उन्होंने बताया 16 जून 2017 को उनके द्वारा मोहनपुरा मिलापनगर में पानी की निकासी को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र प्रेषित किया गया था जिसका संज्ञान लेते हुए विधिवत रूप से 2 अप्रैल 2018 को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने सड़क के दोनों ओर गोदावरी होटल तक नाला निर्माण की आख्या जिलाधिकारी को भेजी थी। उन्होंने बताया लगातार उनके द्वारा क्षेत्र की समस्या को लेकर निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। और अब जब मिलापनगर मोहनपुरा की पानी की निकासी को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से शासनादेश जारी हुआ है तो खानपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक उमेश शर्मा और पूर्व विधायक प्रणव सिंह होड़ लेने के लिए अपने अपने प्रयास बता रहे हैं। उन्होंने बताया जबकि क्षेत्र की जनता सब जानती है किसके प्रयास सफल हुए हैं। इतना ही नहीं ठाकुर संजय सिंह ने पूर्व में उनके द्वारा जारी किए गए पत्र दिनांक सहित एक अखबार में प्रकाशित भी हुए जिसकी उन्होंने एक फोटो कॉपी भी भेजी जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि उनके द्वारा लगातार मिलाप नगर मोहनपुरा की जल निकासी को लेकर पत्र लिखे गए। उन्होंने बताया जनहित के मुद्दे को लेकर वह लगातार प्रयासरत हैं और रहेंगे।