
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी की रैली के शिवपुर इलाके में प्रवेश के बाद हिंसक झड़प हो गई और कई कारों को जला दिया गया. ऐसा कहा जा रहा है कि रैली को इस इलाके में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी. घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस इलाके में फ्लैग मार्च कर चुकी है. इधर, इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यह सांप्रदायिक दंगों जैसी घटना है और इसे बाहरी लोगों ने अंजाम दिया है.
ममता बनर्जी ने कहा कि इस घटना के पीछे भाजपा का हाथ है. उसने बाहरी लोगों को बुलाया है और वे लोग यहां की शांति भंग कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रामनवमी की रैली को किसी ने नहीं रोका, लेकिन किसी को भी तलवारों और बुलडोजर लेकर रैली निकालने का अधिकार नहीं है. ऐसा हावड़ा में कैसे हुआ? रैली ने अचानक अपना रास्ता बदला और एक समुदाय पर हमला हुआ. मामले की जांच होगी और किसी भी निर्दोष को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. लेकिन जिन लोगों ने हमला किया है, शायद उनको लगता है कि उनको राहत मिलेगी. उन्हें पता होना चाहिए कि ऐसा करने वालों को जनता अस्वीकार कर देती है. वहीं भाजपा सह प्रभारी पश्चिम बंगाल अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी हिंसा के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. जब उन्हें पुलिस प्रबंधन देखना चाहिए था तो वह राजनीति कर रही हैं.