नागरिक सुरक्षा वार्डन द्वारा आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम

नागरिक सुरक्षा वार्डन द्वारा आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम

बरेली। शासन के निर्देश पर जनता के मध्य यथासंभव अग्नि से सुरक्षा हेतु जागरूकता का संचार करने के लिए अग्निशमन सेवा सप्ताह 2024 दिनांक 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया गया। जिसकी थीम "अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें;  राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दे" रही। जनपद में अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नगर के समस्त नागरिक सुरक्षा वार्डन द्वारा सामान्य जन को जागरूक करने के लिए कुल 28 कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें शॉर्ट सर्किट की आग, ठोस पदार्थ में लगी आग, तेल की आग, गैस सिलेंडर की आग लगने पर किस प्रकार रेत, बालू, पानी, रासायनिक उपकरण, कंबल, फायर बीटर के माध्यम से आग को नियंत्रित किया जा सकता है के संदर्भ में जागरूक किया गया।
 
उपरोक्त समस्त कार्यक्रम नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक द्वारा आयोजित किया गया तथा उनके द्वारा ही प्रशिक्षित भी किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता हेतु जनपद के समस्त वार्डन की जितनी भी भूरी भूरी प्रशंसा किया जाए वह कम है, सभी वरिष्ठ वार्डन द्वारा पूरे एक सप्ताह तक अपने-अपने क्षेत्र के पोस्टों पर लगातार भ्रमण कर अपने निर्देशन में कार्यक्रम को सफल बनाया गया, जिसके लिए नागरिक सुरक्षा विभाग उनका हृदय से आभार व्यक्त करता है। इस जागरूकता कार्यक्रम ने स्वयं में आपका भी क्षमता निर्माण किया है साथ ही आप अपने अपने क्षेत्र के लोगों का क्षमता निर्माण कर अपने क्षेत्र को अग्नि सुरक्षा से सुनिश्चित करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है।
 
 
Tags: Bareilly

About The Author

Latest News

लखनऊ की आबकारी टीम का ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान लखनऊ की आबकारी टीम का ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमारे प्रवर्तन टीमों का चेकिंग अभियान ऐसे...
यातायात प्रभारी द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वाहन चालकों को जागरूक किया गया
चोरी के वाहन पार्ट्स बेचने से प्राप्त 3000 रु0 के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रैण्डम ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट पर 1000 मतों का मॉक पोल दिनांक 19 मई 2024 को-रिटर्निंग आफिसर
खरीफ की फसलों में धान के बीज का वितरण प्रारंभ
ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने डाक मतपत्र एवं ई0डी0सी0 से किया मतदान।