आपराधिक छवि के व्यक्तियों के 495 लाइसेंसी शस्त्र जब्त

आपराधिक छवि के व्यक्तियों के 495 लाइसेंसी शस्त्र जब्त

लखनऊ। निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। इसके अनुपालन में कार्रवाई करते हुए 20 अप्रैल को पुलिस ने आपराधिक छवि के व्यक्तियों के तीन लाइसेंसी शस्त्र जब्त और 07 शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। 16 मार्च से 20 अप्रैल 495 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये।
 
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने रविवार को बताया कि सघन जांच के लिए 480 अंतराज्यीय चेक पोस्ट एवं 1836 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 20 अप्रैल तक 4298 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 24,73,998 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस प्रेषित किये गये।
 
इनमें से 19,64,008 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 7250 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7325 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 376 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 2892 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 140 केन्द्रों को सीज किया गया।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News