कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

ब्रजेश त्रिपाठी

प्रतापगढ़ । यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट घोषित परीक्षा परिणाम के बाद आनन्दवन इण्टर कालेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त सम्मान समारोह में विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करने वाले मेधावियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के मेधावियों को सम्मानित करने हुए प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने कहा कि अगली शिक्षा के लिए लगन और मेहनत की जरूरत है।इस दौरान उन्होंने आगे की शिक्षा तथा लक्ष्य के लिए बच्चों को महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस की पढ़ाई करना ही महत्वपूर्ण लक्ष्य नहीं है ।समाज का एक अच्छा इंसान बनना भी महत्वपूर्ण है।

विद्यार्थियों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि उनके पिता किसान हैं या मजदूर हैं तो एक अच्छे मुकाम पर नहीं जा सकते। अच्छी मेहनत होनी चाहिए। बच्चों के उत्कृष्ट सफलता पर श्री शुक्ल ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दिया। इस मौके पर सम्मानित होने वाले मेधावियों में प्रमुख रुप से अनु मिश्रा 88.6 प्रतिशत, प्रियांशु शुक्ला 87%, हाई स्कूल में  निवेश चंद्र त्रिपाठी 84.2 प्रतिशत, कार्तिकेय त्रिपाठी 78% प्रतिशत प्राप्त किया। हाई स्कूल की परीक्षा में सत प्रतिशत छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें उपस्थित सभी छात्रों ने करताल धन से पूरी क्लास का स्वागत किया। इंटर की परीक्षा में 33 छात्रों में 27 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदीप शुक्ला, आशुतोष ओझा, अरुण , के के वर्मा, निधि त्रिपाठी, उदयराज सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

About The Author

Latest News

लखनऊ की आबकारी टीम का ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान लखनऊ की आबकारी टीम का ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमारे प्रवर्तन टीमों का चेकिंग अभियान ऐसे...
यातायात प्रभारी द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वाहन चालकों को जागरूक किया गया
चोरी के वाहन पार्ट्स बेचने से प्राप्त 3000 रु0 के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रैण्डम ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट पर 1000 मतों का मॉक पोल दिनांक 19 मई 2024 को-रिटर्निंग आफिसर
खरीफ की फसलों में धान के बीज का वितरण प्रारंभ
ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने डाक मतपत्र एवं ई0डी0सी0 से किया मतदान।