मुद्दों और स्थिति को लेकर भारत पर भरोसा करते हैं ग्लोबल साउथ के देश: जयशंकर

मुद्दों और स्थिति को लेकर भारत पर भरोसा करते हैं ग्लोबल साउथ के देश: जयशंकर

हैदराबाद। भारत को ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज करार देते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि ग्लोबल साउथ के देश विश्व में अपने मुद्दों और स्थिति को लेकर भारत पर भरोसा करते हैं। जयशंकर ने मंगलवार को यहां विदेश नीति पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

‘फॉरेन पॉलिसी द इंडिया वे: फ्रॉम डिफिडेंस टू कॉन्फिडेंस’ पर बोलते हुए उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि पिछले 10 वर्षों में भारत को दुनिया भर में किस तरह से महत्व दिया गया है। जयशंकर ने सत्र को संबोधित करते हुए मंगलवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा देश आज अगले 25 वर्षों के लिए किस तरह की तैयारी कर रहा है, यह वह मानसिकता है, जिसके साथ हमें दुनिया के सामने आने की जरूरत है।

इसके अलावा वैश्विक मंच पर भारत की प्रमुखता की सराहना करते हुए जयशंकर ने कहा कि किसी भी तरह भारत तक पहुंचने, भारत से जुड़ने और भारत के साथ काम करने में विश्व की बहुत रुचि है। जी20 शिखर सम्मेलन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी अध्यक्षता के दौरान कई देश भारत से जुड़ना चाहते थे। उन्होंने कहा कि लोगों को कई प्रकार की शंका थी, मगर इसके बावजूद भारत जी20 समिट के दौरान विभिन्न विषयों पर आम सहमति बनाने में सक्षम रहा। आप केवल अंतिम निर्माण देख रहे हैं, लेकिन पर्दे के पीछे बहुत काम होता है।

विदेश मंत्री ने कहा मोदी की ‘गारंटी’ वैश्विक है। इस पर सीमाओं का जोर नहीं। हमने मोदी की गारंटी कोविड में देखी है। हमने इसे यूक्रेन के संघर्ष के दौरान देखा है। हमने इसे सूडान में देखा है। हाल ही में इस्राइल के दौरान भी हमने मोदी की गारंटी का असर देखा है।

About The Author

Latest News

चोरी के वाहन पार्ट्स बेचने से प्राप्त 3000 रु0 के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार चोरी के वाहन पार्ट्स बेचने से प्राप्त 3000 रु0 के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर, दिनांक 09.05.2024 को वादी सुरेन्द्र पुत्र राजाराम निवासी दुनिवा गुलरिहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा सूचना...
दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रैण्डम ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट पर 1000 मतों का मॉक पोल दिनांक 19 मई 2024 को-रिटर्निंग आफिसर
खरीफ की फसलों में धान के बीज का वितरण प्रारंभ
ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने डाक मतपत्र एवं ई0डी0सी0 से किया मतदान।
पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित।
फ्रेंचाइजी के नाम पर धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज!