भागलपुर: बाराती गाड़ी पर पलटा ट्रक, दबी स्कॉर्पियो, 6 लोगों की मौत

भागलपुर: बाराती गाड़ी पर पलटा ट्रक, दबी स्कॉर्पियो, 6 लोगों की मौत

पटना। बिहार के भागलपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है। मामला भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर गांव के समीप NH- 80 का है। बताया जा रहा है कि एक बाराती गाड़ी पर हाईवा पलट गया। बारात मुंगेर से पीरपैंती जा रही थी। आमापुर के पास स्कॉर्पियो पर हाईवा पलटने से मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई। हाईवा पलटने से स्कॉर्पियो मलबे में ढक गई। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और जख्मी लोगों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस नेशनल हाईवे पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था।

ट्रक का टायर फटने से स्कॉर्पियो पर पलटा
घटना सोमवार रात करीब 11: 30 बजे की है। छड़ से लदा हाईवा (ट्रक) का टायर फटने से बारात से भरी स्कॉर्पियो पर पलट गया। हाईवा में लोड छड़ के नीचे स्कॉर्पियो दबने से एक बच्चे समेत 6 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मलबे में दबे तीन जख्मी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि बारात मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के धापड़ी मोड़ गोबड्डा पंचायत के गोरिया टोली से भागलपुर के पीरपैंती के श्रीमतपुर गांव जा रही थी।

स्कार्पियो में ड्राइवर समेत 9 लोग थे
बारात से भरी स्कार्पियो गाड़ी में ड्राइवर समेत 9 लोग सवार थे। बताया जा रहा कि मुंगेर के गोरिया टोला के निवासी सुनील दास के पुत्र मोहित की बारात श्रीमतपुर गांव के स्व. विजय रविदास के यहां जा रही थी। वहीं, हादसे को लेकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बारातियों से भरी स्कार्पियो कहलगांव की तरफ जा रही थी और कहलगांव से भागलपुर की ओर छड़ से लदा एक ओवरलोड ट्रक आ रहा था। NH- 80 की सड़क के निर्माण के कारण एक तरफ सड़क ऊंची थी, तो दूसरी तरफ नीची थी। इस बीच, लोहे की छड़ से लदा ट्रक का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पर पलट गया। वहीं, हादसे के बाद मृतक की पहचान में पुलिस जुट गई है।

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

लखनऊ की आबकारी टीम का ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान लखनऊ की आबकारी टीम का ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमारे प्रवर्तन टीमों का चेकिंग अभियान ऐसे...
यातायात प्रभारी द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वाहन चालकों को जागरूक किया गया
चोरी के वाहन पार्ट्स बेचने से प्राप्त 3000 रु0 के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रैण्डम ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट पर 1000 मतों का मॉक पोल दिनांक 19 मई 2024 को-रिटर्निंग आफिसर
खरीफ की फसलों में धान के बीज का वितरण प्रारंभ
ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने डाक मतपत्र एवं ई0डी0सी0 से किया मतदान।