राहुल और ईशान का चयन न होना हैरानी 

राहुल और ईशान का चयन न होना हैरानी 

टी20 वर्ल्ड कप: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या के कंधों पर रखी गई है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए चयनकर्ताओं ने 2 विकेटकीपर खिलाड़ियों का चुनाव किया है. इसमें ऋषभ पंत और संजु सैमसन का नाम शामिल है. 
इन स्टार खिलाड़ियों को नही मिला मौका 
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चयनकर्ताओं ने कई बड़े खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया है. इसमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन और दीपक हुडा जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं. मौजूदा समय में ये स्टार खिलाड़ी देश के प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने आगामी टूर्नामेंट के लिए इनके नाम में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. 

राहुल और ईशान का चयन न होना हैरानी भरा
केएल राहुल और ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाना हैरानी भरा फैसला नजर आ रहा है. दरअसल, दोनों स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में काबिले तारीफ रहा है. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उनके नाम पर विचार नहीं किया है. 

मौजूदा समय में ये दोनों स्टार खिलाड़ी आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं. यहां उन्होंने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है. राहुल ने अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में अबतक कुल 9 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 9 पारियों में 42.00 की औसत से 378 रन निकले हैं. यहां उनका स्ट्राइक रेट 144.27 का है. जारी टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 7वें पायदान पर काबिज हैं. 

वहीं बात करें ईशान किशन के बारे में तो उन्होंने आईपीएल 2024 में अबतक कुल 9 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 9 पारियों में 23.56 की औसत से 212 रन निकले हैं. किशन का स्ट्राइक रेट 165.62 का है. 
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

रिजर्व खिलाड़ी
शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

Tags: kriket

About The Author

Latest News

कॉमेडी के मंच पर मतदान बढ़ाने की अपील कॉमेडी के मंच पर मतदान बढ़ाने की अपील
लखनऊ। जनपद लखनऊ में 20 मई 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन...
पांच माह में विष्णुदेव सरकार ने 16 हजार करोड़ कर्जा लिया : कांग्रेस
चुनावी शोर ने पकड़ी रफ्तार , ताबड़तोड़ जनसभाओं का सिलसिला शुरू
भाजपा ने विकास के नाम पर जनता को दिया छलावा-डॉ. एसपी सिंह पटेल
सीएम के कार्यक्रम को लेकर एडीजी समेत अफसरों ने किया कवायद
प्रबंधक देवी प्रसाद पांडेय पर न्यायालय ने लगाया 5000का जुर्माना
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का सुल्तानपुर आना भाजपा के लिए शुभ संकेत