भारत-पाक सीमा पर BSF के जवान ने की खुदकुशी

भारत-पाक सीमा पर BSF के जवान ने की खुदकुशी

जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से लगे राजस्थान के सरहदी जिला जैसलमेर में तैनात बीएसएफ के एक जवान ने रविवार को खुदकुशी कर ली. जवान के आत्महत्या करने की सूचना के बाद बीएसएफ के अधिकारी मौके पहुंचे और घटना की जानकारी तनोट थाना पुलिस को दी. इसके बाद तनोट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, जैसलमेर से करीब 140 किलोमीटर दूर सीमा सुरक्षा बल की बबलियान वाला पोस्ट पर तैनात 57 वर्षीय जवान मुकंदा डेका ने रविवार को खुदकुशी कर ली. जवान मुकंदा डेका असम के दरांग का रहने वाला था और वर्तमान में जैसलमेर स्थित बीएसएफ की बबलियान वाला पोस्ट पर कांस्टेबल के पद पर तैनात था.

वहीं, जवान के आत्महत्या की जानकारी मिलने पर बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. फिर इसकी सूचना तनोट थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पोस्ट पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. फिलहाल पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलियान वाला सीमा चौकी स्थित परिसर में रविवार को जवान ने खुदकुशी कर ली. इस बीच जब सुबह दूसरे जवान परिसर में निकले तो उन्होंने कांस्टेबल को मृत पाया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बीएसएफ के अधिकारियों को दी. वहीं, बीएसएफ के अधिकारियों की ओर से घटना की जानकारी तनोट थाना पुलिस को दी गई. इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

लखनऊ की आबकारी टीम का ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान लखनऊ की आबकारी टीम का ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमारे प्रवर्तन टीमों का चेकिंग अभियान ऐसे...
यातायात प्रभारी द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वाहन चालकों को जागरूक किया गया
चोरी के वाहन पार्ट्स बेचने से प्राप्त 3000 रु0 के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रैण्डम ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट पर 1000 मतों का मॉक पोल दिनांक 19 मई 2024 को-रिटर्निंग आफिसर
खरीफ की फसलों में धान के बीज का वितरण प्रारंभ
ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने डाक मतपत्र एवं ई0डी0सी0 से किया मतदान।