वैश्विक दबाव के कारण गिरा घरेलू शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में रिकवरी का रुख

वैश्विक दबाव के कारण गिरा घरेलू शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में रिकवरी का रुख

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट के कमजोर संकेतों का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा है। अभी तक के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। हालांकि खरीदार लिवाली का जोर बना कर बाजार को सहारा देने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक अभी तक लाल निशान में ही बने हुए हैं। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.48 प्रतिशत और निफ्टी 0.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी, आईटीसी, अपोलो हॉस्पिटल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर 1.28 प्रतिशत से लेकर 0.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बीपीसीएल, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और इन्फोसिस के शेयर 2.99 प्रतिशत से लेकर 1.56 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,080 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 459 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,621 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 23 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान में और 39 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 489.34 अंक टूट कर 71,999.65 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक गिर कर 71,816.46 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने बाजार में लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 348.34 अंक की गिरावट के साथ 72,140.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 134.35 अंक फिसल कर 21,861.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ये सूचकांक भी बिकवाली के दबाव की वजह से गिर कर 21,777.65 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण इस सूचकांक की चाल में भी सुधार होता नजर आया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 114.40 अंक की गिरावट के साथ 21,881.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 454.69 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,488.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 152.05 अंक यानी 0.69 प्रतिशत फिसल कर 21,995.85 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Tags:

About The Author

Latest News

जिम में एक्सरसाइज कर रहे 32 साल के युवक को हार्ट अटैक, मौत जिम में एक्सरसाइज कर रहे 32 साल के युवक को हार्ट अटैक, मौत
वाराणसी: जिम में एक्सरसाइज करते वक्त या सामान्य दिनचर्या के दौरान हार्ट अटैक आने घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं....
ये कैसा नारी शक्ति वंदन? यूपी में भाजपा ने उतारे सिर्फ 6 महिला कैंडिडेट
*एन.सी.आर.एम.यू. ने ड्राइवर लॉबी पर मनाया मजदूर दिवस* 
जीतने के बाद जनपद का कराऊंगा चौमुखी विकास भाजपा प्रत्याशी ने विकास सम्बन्धी  घोषणा पत्र जारी किया
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराते हुए भाजपा प्रत्याशी ने वोट माँगे
5 मई को मल्लावां में जनसभा को संबोधित करेंगे - सीएम योगी
बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्रा ने किया नामांकन