घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार चौथे कारोबारी दिन मजबूती नजर आ रही है। आज बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का मामूली दबाव भी बना। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल मजबूत होती गई। पहले घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.35 प्रतिशत और निफ्टी 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और नेस्ले के शेयर 2.09 प्रतिशत से लेकर 1.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और टाइटन कंपनी के शेयर 5.07 प्रतिशत से लेकर 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,083 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,595 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 488 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 5 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे बीएसई का सेंसेक्स आज 219.12 अंक की मजबूती के साथ 73,957.57 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का मामूली दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक गिर कर 73,861.91 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 256.31 अंक की बढ़त के साथ 73,995.76 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 53.55 अंक की तेजी के साथ 22,421.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली की वजह से ये सूचकांक भी मामूली गिरावट के साथ 22,399.85 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों का सपोर्ट मिलने पर इसने रफ्तार पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 70.85 अंक की बढ़त के साथ 22,438.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 89.83 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 73,738.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 31.60 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,368 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

Tags:

About The Author

Latest News

बूथ अध्यक्ष है संगठन की रीढ़ व ताकत : गोविन्द नारायन शुक्ला बूथ अध्यक्ष है संगठन की रीढ़ व ताकत : गोविन्द नारायन शुक्ला
मेनका बोली हर बूथ पर 425 वोट और 65% मतदान के लिए जुटे कार्यकर्ता
26 को होगा इण्डियाज मिस्टर एंड मिस फेस प्रतियोगिता
महापुरुषों को सदैव याद किया जाना चाहिए :--शीतला प्रसाद त्रिपाठी 
उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रीन एंबेसडर बनाए गए अजय क्रांतिकारी
महिला थाना द्वारा 02 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला
लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत  प्रेक्षक(सामान्य) का जनपद में हुआ आगमन।