मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण आईटीएम चेहरी में कल से 

मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण आईटीएम चेहरी में कल से 

महराजगंज,  निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण आईटीएम चेहरी में आरंभ हो रहा है। प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित होगा। प्रथम सत्र पूर्वाह्न 10:00 बजे से 1:00 बजे तक और दूसरा सत्र अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 तक चलेगा। प्रत्येक सत्र में 500 मतदान कार्मिकों को 80 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।

        प्रशिक्षण के लिए कुल 20 कक्षों को चिन्हित किया गया। प्रत्येक कक्ष में मास्टर ट्रेनर की दो टीमों 25 कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान एक पीपीटी सत्र, एक वीडियो सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत सभी कार्मिक ईवीएम मशीनों पर अभ्यास करेंगे और मतदान संबंधी अन्य प्रक्रियाओं को समझेंगे। प्रशिक्षण के दौरान मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी, ताकि किसी मेडिकल इमरजेंसी में आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
          आईटीएम चेहरी में प्रशिक्षण संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ आईटीएम चेहरी का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया।

Tags:

About The Author

Latest News

आयरलैंड के खिलाड़ियों को वेतन वृद्धि के साथ मिलेगा संशोधित केंद्रीय अनुबंध आयरलैंड के खिलाड़ियों को वेतन वृद्धि के साथ मिलेगा संशोधित केंद्रीय अनुबंध
डबलिन। क्रिकेट आयरलैंड (सीआई) और आयरिश क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) के बीच एक समझौते के बाद आयरलैंड के खिलाड़ियों को वेतन...
ला लीगा: बार्सिलोना ने अल्मेरिया को हराकर दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की
हापोएल जेरूसलम ने आठवीं बार इजरायली बास्केटबॉल स्टेट कप का खिताब जीता
तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में
आईपीएल 2024 : प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी सनराइजर्स हैदराबाद
टी20 विश्व कप 2024: 27 मई से 1 जून तक खेले जाएंगे अभ्यास मैच
शालू सैनी की जहरीली लोकी खाकर हुई हालत गंभीर, लापरवाह बने स्वास्थ्य अधिकारी