ये कैसा जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट चला रहे वाहन

ये कैसा जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट चला रहे वाहन

धमतरी।लोकतंत्र में हर मत का अपना विशेष महत्व है। इस विशेषता को बताने के लिए प्रशासन द्वारा लगभग माह भर से लगातार विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इस क्रम में प्रशासन दूसरे जागरूकता कार्यक्रमों को पलीता लगा रहा है। 22 अप्रैल को धमतरी शहर में कलेक्टर नम्रता गांधी की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, लेकिन इस जागरूकता रैली में यातायात नियमों धता बता दिया गया। कलेक्टर को छोड़कर किसी भी अन्य महिला ने सिर पर हेलमेट नहीं पहना हुआ था। समाचार पत्रों में प्रशासन के लिए जिला कार्यालय की ओर से भेजे गए चित्रों में स्पष्ट दिख रहा है कि अन्य किसी भी महिला ने सिर पर हेलमेट नहीं पहना हुआ है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि किसी एक जागरूकता के लिए दूसरे जागरूकता के विषय को अपेक्षित करना सही नहीं है बेहतर होता कि सभी महिलाएं हेलमेट पहनकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करती। इसी तरह स्कूटर रैली को कवर करने के लिए एक कर्मचारी तो कलेक्टर के आगे आगे दूसरे वाहन में उल्टा बैठकर वीडियो बनाता नजर आया। उसका साथी वाहन चालक भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था। मालूम हो कि धमतरी शहर में बाइक रैली के नाम पर सालभर जाता है नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जाता है, अब तो प्रशासन भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है। यातायात जागरूकता को लेकर यातायात विभाग द्वारा माह भर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है इसका भी असर होते नहीं दिख रहा।




Tags:

About The Author

Latest News