आक्सी होम्ज सोसायटी के सदस्यों ने डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटीज को भेजा पत्र

आक्सी होम्ज सोसायटी के सदस्यों ने डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटीज को भेजा पत्र

गाजियाबाद।( तरूणमित्र ) आॅक्सी होम्ज सोसायटी में अपंजीकृत प्रबंधन समिति बोर्ड आॅफ मैनेजमेंट के सदस्यों द्वारा जबरदस्ती अनैतिक तरीके से मेंटेनेंस बढ़ाने के विरोध में डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटीज को पत्र भेजा। पत्र में कहा गया है कि आॅक्सी होम्ज सोसायटी लोनी रोड के हम निवासी बिंदुओं को संज्ञान में लाना चाहते हैं और उचित कार्यवाही की मांग की। जिसमें आॅक्सी होम्ज के निवासी 1.89 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से मेंटेनेंस देते आ रहे हैं जिसका उपयोग करते हुए आॅक्सी होम्ज प्रबंधन समिति द्वारा जल्दी से जल्दी बिल्डिंग रिपेयर का कार्य करवाया जाए। पिछले दो साल से आॅक्सी होम्ज की प्रबंधन समिति ने कभी भी सही प्रारूप में हिसाब किताब का ब्योरा नहीं दिया है जिसके लिए निवासी लगातार मांग करते आ रहे हैं परन्तु कोई भी हिसाब किताब नहीं दिया गया। अब प्रबंधन समिति द्वारा 6.अप्रैल .2024 को सोसायटी को आदेश जारी किया जिसमें मई के महीने से 1.50 रुपए प्रति वर्ग फीट अतिरिक्त दर से मेंटेनेंस काटा जाएगा। यह मेंटेनेंस जबरदस्ती बढ़ाया जा रहा है जिसका हम सब निवासी विरोध करते हैं की जब तक पुराने हिसाब किताब की जांच ना हो तब तक कोई भी अतिरिक्त पैसा नहीं बढ़ाया जाए। डिप्टी रजिस्ट्रार के पत्र के बावजूद प्रबंधन समिति गैर-कानूनी तरीके से नियमों का उल्लंघन करते हुए जबरदस्ती मेंटेनेंस दर बढ़ाने जा रहे हैं। चार जनवरी. 2022 को प्रबंधन समिति ने मेंटेनेंस का टेकओवर किया था और तबसे निवासी 1.89 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से मेंटेनेंस दे रहे हैं लेकिन वह पैसा कहां-कहां खर्च हुआ और क्या अतिरिक्त पैसा बढ़ाने की जरूरत है कुछ भी विवरण नहीं देते हैं इसलिए निवासी अपंजीकृत सदस्यों पर विश्वास नहीं करते हैं। अत: आपसे निवेदन है कि तुरंत प्रभाव से प्रबंधन समिति के सदस्यों को हटाकर प्रशासन को प्रबंधन का कार्य सौंपा जाए।

मेंटीनेंस मामला : प्रबंधन समिति गैर कानूनी तरीके से नियमों का कर रही उल्लंघन 

Tags:

About The Author

Latest News