लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु डीएम/जिला अधिकारी कटिबद्ध 

लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु डीएम/जिला अधिकारी कटिबद्ध 

बलरामपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल  , स्वतंत्र , निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा डिस्ट्रिक्ट कमांड सेंटर , मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया । डिस्ट्रिक्ट कमांड सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सी विजिल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन , निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए धनबल , अवैध मदिरा आदि के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर एसएसटी / एफएसटी कारवाही सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने सी विजिल पर शिकायतों के निस्तारण रजिस्टर का अवलोकन किया तथा एसएसटी / एफएसटी द्वारा किए गए प्रवर्तन कार्यों के बारे में जाना । उन्होंने कहा की एसएसटी / एफएसटी द्वारा सक्रियता के साथ  निगरानी करते हुए निर्वाचन को प्रभावित करने वाले अवैध धन , अवैध मदिरा आदि पर पूर्णतया रोक लगाते हुए जब्ती की कारवाही करे ।इसके उपरांत डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी का निरीक्षण किया । उन्होंने प्रिंट मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , सोशल मीडिया पर निर्वाचन संबंधी खबरों , प्रचार प्रसार पर कड़ी निगरानी रखे जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की प्रत्याशियों के आधिकारिक सोशल अकाउंट के अलावा भी अप्रत्यक्ष रूप से प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखी जाए ।

प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रचार करने के लिए रखे गए पीआर की जानकारी दी जाएगी।  पीआर के सोशल मीडिया अकाउंट के अलावा भी पार्टी , निकट रिश्तेदार के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखा जाए । सोशल मीडिया अकाउंट पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर संबंधित प्रत्याशी को नोटिस दिए जाने के साथ साथ विधिक कारवाही भी की जायेगी । इस दौरान डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों को सभा , रैली आदि के लिए ऑनलाइन परमिशन दिए जाने हेतु पटल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags: Balrampur

About The Author

Latest News

पेड़ से टकरा कर कार में लगी आग जंगल में फैली पेड़ से टकरा कर कार में लगी आग जंगल में फैली
झांसी। झांसी-मऊरानीपुर राजमार्ग स्थित ओरछा तिगैला पर शनिवार भाेर के समय एक कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर...
उप्र के अमरोहा, कन्नौज और फिरोजाबाद में सड़क हादसे, एक की मौत 54 से अधिक घायल
हमीरपुर में हैट्रिक लगाकर मन्नू लाल की बराबरी कर पाएंगे पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल
राजस्थान हाईकोर्ट ने पदों के रिक्त रहने पर जताई चिंता, न्यायिक कार्य हो रहे बाधित
उप्र पांचवें चरण की 12 सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाएगी भाजपा
मोहनलालगंज में गंगा देवी के बाद कौशल किशोर लगाएंगे जीत की हैट्रिक!
67 साल में फैजाबाद ने चुने 17 बार पुरुष सांसद, एक भी महिला नहीं