समझती है जनता, जुमलेबाजी से नहीं होता विकास-- प्रथमेश

समझती है जनता, जुमलेबाजी से नहीं होता विकास-- प्रथमेश

ब्रजेश त्रिपाठी

प्रतापगढ़। भाजपा की सरकार केंद्र व प्रदेश दोनों जगह है, फिर भी प्रतापगढ़ में विकास नहीं हो रहा। भाजपा व उसके उम्मीवार ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। खोखले वादों व जुमलेबाजी से विकास नहीं होता। इसके लिए मन में दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए। यही इच्छा शक्ति लेकर हम चुनाव के मैदान में आए हैं। यह बात प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्र सेनानी ने सोमवार को पट्टी इलाके में लोगों से मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हम नेता नहीं, आपके बेटे और भाई हैं। आपकी समस्या को ठीक से जानते हैं, समाधान करेंगे। सेवक की तरह काम करेंगे, बस एक बार मौका दीजिए। जिले में रोजगार नहीं है। युवा बेहाल हैं। यह मुझे अखरता है। जीतने पर प्राइमरी के बच्चों को वजीफा दिलाने, छुट्टा पशुओं से छुटकारा दिलाने, अधिवकताओं काे शेड दिलाने का काम करेंगे। इस दौरान प्रथमेश ने कहा कि बसपा प्रमुख बहन कुमारी मायावती सर्वसमाज को जोड़कर चल रही हैं। हम जातिवाद के खिलाफ हैं। हर वर्ग का साथ मिल रहा है। इस दौरान उनके साथ बसपा के पूर्व उम्मीदवार फूलचंद्र मिश्र समेत क्षेत्र के प्रमुख लोग मौजूद रहे। उधर प्रथमेश की पत्नी प्रीति मिश्रा रामपुरखास में कैंप कर रही हैं। लोगों से जनसमर्थन मांग रही हैं।

About The Author

Latest News