बड़े धूमधाम से मनायी गयी हनुमान जयंती

बड़े धूमधाम से मनायी गयी हनुमान जयंती

मलिहाबाद, लखनऊ। हनुमान जयंती के अवसर पर श्री दयालू बालाजी सरकार मन्दिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हनुमान भक्तों ने बढ़ चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया। ग्राम पंचायत भदवाना के ग्राम वाजिदनगर में श्री दयालू बालाजी सरकार मन्दिर बना है। इस मन्दिर पर सोमवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
 
दूसरे मंगलवार को यहां के संस्थापक मोहित यादव (टिल्लन) द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उनके द्वारा दर्जनों कन्याओं की पूजा कर उन्हें प्रसाद ग्रहण कराया गया। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से अंतरात्मा को सकूं मिलता है। इसलिये हमें प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिये।
 
संस्थापक मोहित यादव ने कहा कि बुराई के खिलाफ जीत हासिल करने व सुरक्षा प्रदान करने वाली क्षमता वाले देवता के रूप में पूजा जाता है। हनुमान जी को देवता वायु यानी पवन देवता का पुत्र कहा जाता है। सनातन धर्म के अनुसार सूर्य देव को हनुमान जी का गुरु माना जाता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कालेश्वर प्रसाद सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News

सीक्रेट डील से महाविनाश के ज्वालामुखी  सीक्रेट डील से महाविनाश के ज्वालामुखी 
  रूस-चीन क्रेट डील: इतिहास गवाह है.. महाशक्तियों में जंग जितनी मुश्किल से शुरू होती है, खत्म भी उतनी ही
हर्बल टी गैस या एसिडिटी से मिलगा छुटकारा
7 दिन तक लू से बचें
 परेशान महिला ने पति की हत्या की...
3 योगा  वर्कआउट में करें शामिल
आतंकी हमले  में एक की मौत
 20 मई को मतदान प्रचार खत्‍म