पलवल नए साल में चप्पे-चप्पे पर तैनात हाेगी पुलिस 

पलवल नए साल में चप्पे-चप्पे पर तैनात हाेगी पुलिस 

पलवल। पलवल जिले में नव वर्ष के अवसर पर होने वाली पार्टी व जश्न मनाने वालों के लिए पुलिस ने कई हिदायत जारी कर दी हैं, जिनका पालन न करने वालों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए पुलिस 31 दिसंबर को पूरी तरह से अलर्ट रहेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने, हुड़दंग मचाने, शराब पार्टी या हुक्का बार का आयोजन करने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति के डीजे लगाकर डांस करने, रात के समय गाडियों में तेज आवाज में डीजे व बुलेट से पटाखे बजाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

एसपी चंद्र मोहन ने साेमवार काे बताया कि 31 दिसंबर को पुलिस होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा व अन्य सार्वजनिक स्थानों की जांच भी करेगी। जांच के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी शराब पीते, परोसते, बेचते या ले जाता कोई व्यक्ति पकड़ा गया, तो नए साल में उसे थाने की हवालात में बितानी पड़ सकती है। इतना ही नहीं बिना अनुमति के हुक्का बार, डांस पार्टी व बीयर पार्टी का आयोजन करने वालों और अपने घरों व गाडियों में तेज आवाज में डीजे बजाना भी परेशानी का कारण बन सकता है। 31 दिसंबर व एक जनवरी की रात में यदि किसी को कोई परेशानी हो, तो वे पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दें। सूचना देने के बाद 10 से 15 मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों व डीएसपी को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा गलत अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई गलत अफवाह फैलाता है, तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अपराधियों को सजा दिलाने में बाराबंकी पुलिस नंबर वन अपराधियों को सजा दिलाने में बाराबंकी पुलिस नंबर वन
बाराबंकी। एसपी दिनेश कुमार सिंह की अगवाई में बाराबंकी पुलिस ने अपराधियों को सजा दिलाने में पहला स्थान हासिल किया...
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज 7,900 विद्यार्थियों को प्रदान करेंगे नि:शुल्क स्कूटी
मिल्कीपुर विधानसभा में आज मतदान, शिकायत को 18001801950 पर करें काल :  मुख्य निर्वाचन अधिकारी
National Games: कर्नाटक पदक तालिका में शीर्ष पर बरकरार 
प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी आज महाकुंभ मेले का करेंगे भ्रमण
38वें राष्ट्रीय खेल: योगासन स्पर्धा में पश्चिम बंगाल ने मारी बाजी
कब, कहां और कैसे भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच?