अखिलेश नहीं मिले तो कार्यकर्ता ने कुर्ते में आग लगाई
3 महीने से नेता से मिलने नहीं दिया, राजनीति से संन्यास लिया
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने की जिद में एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह की कोशिश करते हुए कुर्ते में आग लगा ली। आरोप है कि उन्होंने कई नेताओं से मिलवाने का समय मांगा, लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की। जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक़ सपा नेता बंटी ठाकुरगंज इलाके के रहने है। बंटी ने 31 मार्च को अपने खादी कुर्ते में आग लगाकर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा- बीते 27 सालों से समाजवादी पार्टी में सक्रिय हूं। इसके बाद भी मुझे अपने नेता से नहीं मिलने दिया जा रहा है। नवीन धवन ने कहा है कि वह महानगर अध्यक्ष पद के दावेदार थे, लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें अध्यक्ष नहीं बनाया।
इस फैसले से कोई नाराजगी नहीं थी, लेकिन अपनी बात नेतृत्व तक न पहुंचा पाने का दर्द था। जनवरी से मार्च तक इंतजार किया, लेकिन मुलाकात न होने पर राजनीति छोड़ने का फैसला किया। इसी पीड़ा में उन्होंने अपने कुर्ते में आग लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- कई मुकदमे झेले, लेकिन नेता से मुलाकात नहीं कर पाए। नवीन धवन ने बताया- वह 15-20 दिन तक कई बार जेल भी गए, लेकिन इसके बावजूद अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने में असफल रहे।
टिप्पणियां