ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन योजना की जानकारी प्रशिक्षार्थियों को दी गई

चार दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन योजना की जानकारी प्रशिक्षार्थियों को दी गई

बांदा। जिला उद्यान अधिकारी बांदा ने बताया है कि जनपद बाँदा में युवाओं के लिए माइक्रोड्रीगेशन सिस्टम संचालन एवं रख रखाव विषयक चार दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 03 से 06 फरवरी, 2025 तक कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विश्वविद्यालय, बाँदा के प्रशिक्षण हाल में किया गया है। आज तकनीकी सत्र के बाद अन्तिम दिवस में जिला उद्यान अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन योजना की जानकारी प्रशिक्षार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 प्रशिक्षार्थियों द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया।

प्रशिक्षण के अन्तिम दिन 11 माइक्रोइरीगेशन कम्पनियों द्वारा उद्यमिता शिविर में प्रतिभाग किया गया और 40 प्रशिक्षार्थियों ने साक्षात्कार दिये जिसमें 21 प्रशिक्षार्थी चिन्हित किए गये। प्रशिक्षक दल मे शामिल श्रीमती माधुरी को-फाउण्डर एग्रीनेक्शट पुणे, दीपक माथुर, लीड एवंडेड सेल सी०एस० आफिस लखनऊ, प्रदीप ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षार्थियों को माइक्रोइरीगेशन सिस्टम संचालन व रख रखाव विषयक विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी एवं प्रशिक्षार्थियों की शंकाओं का समाधान किया। डा.एनपी बाजपेयी डायरेक्टर कृषि प्रसार, कृषि विश्वविद्यालय, बाँदा, डा. श्याम सिंह अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, बाँदा द्वारा प्रशिक्षार्थियों की औद्यानिक/कृषि फसलों में ड्रिप/स्प्रिंकलर सिस्टम एवं जल संरक्षण के महत्व के विषय में जानकारी दी व प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गये। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी, बाँदा राजेन्द्र कुमार द्वारा समस्त प्रशिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं प्रशिक्षक दल व कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News