मनचले ने युवती को बाजार में रोककर छेड़ा, विरोध करने पर गला दबाया
लखनऊ। आशियाना इलाके में पूर्व परिचित युवक ने युवती को रास्ते में छेड़खानी की। विरोध करने पर मारपीट करके गला दबाया। युवती ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती का आरोप है कि युवक की हरकतों से परेशान होकर उसने युवक से बातचीत बंद कर दी थी। इससे वह नाराज चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक़ मकाउखेड़ा बिजनोर निवासी युवती का आरोप है बुधवार शाम करीब 6:30 बजे अपनी बहनों के साथ विशाल मेगा मार्ट डोमिनोज गई थी। रास्ते में पूर्व परिचित घसियारी मोहल्ला बिजनोर निवासी उमेर मिल गया। उसने गंदी बातें करते हुए अश्लीलता शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट करके गला दबाने लगा। घबराकर उन्होंने गोहार लगाई और पुलिस को सूचना दी। इस पर आरोपी भाग गया। उन्होंने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले में पुलिस का कहना है जांच की जा रही है। उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। युवती का कहना है कि आरोपी युवक पूर्व परिचित है। पहले उससे बातचीत करती थी। बाद में उसकी हरकतों से परेशान होकर बातचीत बंद कर दी थी। उसके बाद से वह नाराज रहने लगा था। पिछले कई महीनों से परेशान कर रहा था।
टिप्पणियां