पुलिस अधीक्षक के साथ की गयी मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी,संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 20.03.2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती दिनेश कुमार पी. द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के एसपी के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती द्वारा गोष्ठी मे निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिये गये :-
(01) वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व लम्बित अभियोगो के विवेचना के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जाये।
(02) महिला संबंधी अपराधों जैसे बलात्कार, शीलभंग, अपहरण आदि में वृद्धि हुई है।अभियोगों का सफल निस्तारण कराते हुए अभियुक्तो के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाए ।
(03) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही विगत वर्ष की तुलना में कम की गयी है। प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
(04) शेष पुरस्कार घोषित 25 हजार व उससे अधिक के अपराधियों की संख्या बस्ती में 06 व संतकबीरनगर में 02 है। जिनकी टीम गठन कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी करायी जाय ताकि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लग सके ।
(05) 14(i) गैगेस्टर एक्ट के तहत चिन्हित कर संपत्ति जप्ती की कार्यवाही करायी जाये व गुंडा अधिनियम के तहत प्रभावी पैरवी कर जिला बदर की कार्यवाही करायी जाये ।
(06) गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों के वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी कराते हुए उनके विरुद्ध गैंगेस्टर/गुण्डा अधिनियम/संपत्ति जप्तीकरण की कार्यवाही करायी जाये ।
(07) वाहन चोरी के अभियोगो में अभियुक्तो की गिरफ्तारी कराते हुए चोरी शुदा वाहनों की शत प्रतिशत शीघ्र बरामदगी करायी जाये।
(08) जघन्य अपराधों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी की जाये ।
(09) सभी मुकदमों में विवेचकगण से ई साक्ष्य एप पर SID अपलोड कराया जाये।
(10) थानो पर खड़े वाहनों का निस्तारण ऑपरेशन क्लीन के तहत यथाशीघ्र कराया जाये।
(11) आपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक अभियुक्तो को सजा दिलायी जाये व पोर्टल पर फीडिंग करायी जाये।
(12) आपरेशन त्रिनेत्र/दृष्टि के तहत सभी जनपदों में महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाये ।
(13) स्कूलो/कॉलेजो में डिजिटल वारियर्स कार्यशाला आयोजित कर साइबर अपराधों/फेक न्यूज़ व उनसे बचाव हेतु प्रशिक्षित कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाये ।
(14) NCRP, IGRS, पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाये।
(15) मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित प्रकरणों में शत प्रतिशत फीडिंग करायी जाये।
(16) तीनों जनपद के पुलिस लाइन में प्रस्तावित आरक्षीगण की जेटीसी व आरटीसी ट्रेनिंग के दृष्टिगत आवास,शौचालय,स्नानागार,पानी,बिजली,पंखे/कूलर आदि सभी मूलभूत सुविधाओ के सम्बन्ध में समीक्षा कर कमियो को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया |
(17) सर्किल स्तर पर कस्बे मे पिंक बूथ/ परिवार परामर्श केंद्र की स्थापना की जाये जिसमें कम से कम दो कमरे वो मूलभूत सुविधाएं हो।
उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता*, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन तीनो जनपदो के प्रतिसार निरीक्षक, वाचक व परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
टिप्पणियां