संभल में अभी तक बस तीन सांसद छू सके 50 फीसदी मतों का आंकड़ा

संभल में अभी तक बस तीन सांसद छू सके 50 फीसदी मतों का आंकड़ा

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अहम सीट संभल से निर्वाचित तीन सांसद ही अब तक कुल मतों में से 50 फीसदी का आंकड़ा छू पाए हैं। इनमें दो सांसद समजावादी पार्टी (सपा) जबकि एक भारतीय लोकदल (बीएलडी) के रहे। बता दें, संभल संसदीय सीट पर तीसरे चरण के चुनाव में 7 मई को मतदान होगा।संसदीय सीट संभल को अपना पहला सांसद 1977 में मिला था। अब तक यहां 12 लोकसभा के चुनाव हो चुके हैं। 169 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। इस दरम्यान कुल मतदान में 50 फीसदी के जादुई आंकड़े तक महज तीन सांसद ही पहुंचने में कामयाब रहे हैं। पहली बार भारतीय लोकदल (बीएलडी) की शांति देवी और आखिरी बार सपा के डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने 50 फीसदी का आंकड़ा छुआ था। सपा के मुलायम सिंह यादव का नाम भी इस फेहरिस्त में शुमार है। सबसे ज्यादा मत पाने का शांति देवी का रिकॉर्ड आज तक कायम है।

शांति देवी को मिले थे 64.29 फीसदी वोट-
संभल संसदीय सीट पर 1977 में हुए पहले आम चुनाव में भारतीय लोकदल प्रत्याशी शांति देवी ने पहली बार 50 फीसदी से ऊपर वोट हासिल किए थे। इस चुनाव में 7 उम्मीदवार मैदान में थे। कुल 333,665 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। शांति देवी ने 64.29 फीसदी मत पाकर कुर्सी पर कब्जा जमाया था। कांग्रेस के उम्मीदवार जुगल किशोर 24.47 फीसदी मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।

मुलायम सिंह ने हासिल किए थे 50.04 फीसदी मत-
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मुलायम सिंह यादव ने 1998 के चुनाव में यह करिश्मा किया था। इस चुनाव में 753,104 मतदाताओं ने वोट डाले थे। इस चुनाव में 16 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी। इसमें मुलायम सिंह को 50.04 फीसदी मत मिले थे। इन्होंने तत्कालीन सांसद धर्मपाल यादव उर्फ डी.पी. यादव को हराया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के डी.पी. यादव को 27.90 फीसदी मतों से ही संतोष करना पड़ा था। यह रनर रहे थे। मुलायम सिंह इस सीट से 1999 में भी जीते, तब उन्हें 41.85 फीसदी वोट मिले थे।

डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को मिले थे 55.58 प्रतिशत वोट-
समाजवादी पार्टी के डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने संभल संसदीय सीट के इतिहास में आखिरी बार यह करिश्मा किया। वर्ष 2019 के चुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में कुल 11 लाख 83 हजार 469 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सपा के डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने 55.58 प्रतिशत मत हासिल किए थे। भाजपा के परमेश्वर सैनी 40.82 फीसदी मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

लखनऊ की आबकारी टीम का ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान लखनऊ की आबकारी टीम का ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमारे प्रवर्तन टीमों का चेकिंग अभियान ऐसे...
यातायात प्रभारी द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वाहन चालकों को जागरूक किया गया
चोरी के वाहन पार्ट्स बेचने से प्राप्त 3000 रु0 के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रैण्डम ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट पर 1000 मतों का मॉक पोल दिनांक 19 मई 2024 को-रिटर्निंग आफिसर
खरीफ की फसलों में धान के बीज का वितरण प्रारंभ
ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने डाक मतपत्र एवं ई0डी0सी0 से किया मतदान।