मैजिस्ट्रीयल जॉच उप जिलाधिकारी नगीना द्वारा  की जाएगी 

मैजिस्ट्रीयल जॉच उप जिलाधिकारी नगीना द्वारा  की जाएगी 

बिजनौर । उप जिला मजिस्ट्रेट, नगीना अवनीश कुमार ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए बताया है कि प्रभारी अधिकारी (शस्त्र) बिजनौर के पत्र द्वारा श्रीमति सुधा रानी पत्नी स्व० लोकेश निवासी ग्राम अलीपुरा जट पोस्ट अकबराबाद थाना व तहसील नगीना जिला बिजनौर के प्रार्थना पत्र दिंनाक 13 मार्च 2024 क्रम में दिनांक 15 फरवरी 2024 को आवेदिका के पति लोकेश की अज्ञात वाहन से टक्कर हो जाने से घटित दुर्घटना की मैजिस्ट्रीयल जॉच उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त के कम में उक्त प्रकरण की मैजिस्ट्रीयल जॉच उप जिलाधिकारी नगीना द्वारा सम्पादित की जा रही है। अतः उक्त प्रकरण के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई लिखित / मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह समाचार पत्र में प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित होने की तिथि से 15 दिन के अन्दर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उप जिलाधिकारी नगीना में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य / बयान दर्ज करा सकते हैं।

Tags: Bijnor

About The Author

Latest News