टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

 टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

अररिया ।वर्ष 2025 तक तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति टीबी के प्रति जन जागरूकता जरूरी है। इस उद्देश्य की प्राप्त के लिए विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में जिले में टीबी के प्रति जागरूकता का लेकर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस वर्ष हां, हम टीबी को खत्म कर सकते हैं की थीम पर विश्व टीबी दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रोग की समय पर जांच व उपचार को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न गतिविधियों आयोजित किए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि टीबी दुनिया के सबसे घातक संक्रामक बीमारियों में से एक है। टीबी की वजह से देश में हर साल लाखों लोगों की मौत होती है। ये बीमारी किसी भी व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकता है। नाखून व बाल को छोड़ कर टीबी शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है। हाल के वर्षों में मेडिकल साइंस ने काफी तरक्की की है। इस कारण टीबी का इलाज बेहद सहज व सुलभ हो चुका है। बावजूद इसके जागरूकता की कमी के कारण टीबी मरीजों के जांच व इलाज में होने वाली देरी सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिये आज भी बड़ी चुनौती बनी हुई है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News