प्रधानमंत्री मोदी का दौसा में भव्य रोड शो, लोगों ने बरसाए फूल

प्रधानमंत्री मोदी का दौसा में भव्य रोड शो, लोगों ने बरसाए फूल

दौसा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को राजस्थान के दौसा में पहला रोड शो किया। लोगों ने पीएम पर फूल बरसाए तो मोदी ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। रोड शो के दौरान पीएम ने भीड़ में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा को बुलाया और जीप में साथ खड़ा किया दौसा से भाजपा के लोकसभा सीट के उम्मीदवार कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया। यह रोड शो दौसा के गांधी सर्किल से शुरू होकर गुप्तेश्वर रोड़ पर खत्म हुआ। 1300 मीटर लंबे रोड शो के बीच में 100 स्वागत द्वारों के अलावा अलग-अलग जगह चार मंच भी बनाए गए, जहां 10 सांस्कृतिक कार्यक्रम व पारंपरिक स्वागत किया गया। दौसा सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है। यहां पर कन्हैया लाल मीणा के जवाब में कांग्रेस ने मुरारीलाल मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है। मुरारीलाल मीणा सचिन पायलट गुट के नेता माने जाते हैं। यहां पायलट का खास प्रभाव माना जाता है। ऐसे में यहां पीएम मोदी की रैली बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जनता ने पूरे जोशोखरोश के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। मोदी के साथ ओपन जीप में सवार राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने फ्लाइंग किस दिया।

इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी भाजपा के 'भीष्म पितामह' व पार्टी के सबसे पुराने नेता गोवर्धन लाल बढेरा (95 वर्ष) ने मुलाकात की। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनते देखना चाहने वाले गोवर्धन लाल पीएम से मुलाकात के दौरान एक विशेष कलश उपहार के रूप में दिया। शुक्रवार शाम सवा पांच बजे मोदी ने दौसा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में दौसा शहर में रोड शो शुरू किया था। शाम छह बजे मोदी का रोड शो पूरा हुआ था। रोड शो गांधी तिराहे से शुरू हुआ और गुप्तेश्वर सर्किल पर खत्म हुआ। मोदी ने 50 मिनट तक करीब सवा किलोमीटर तक लोगों का अभिवादन स्वीकारा। मोदी के रोड शो को देखते हुए पुलिस-प्रशासन के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाला। एसपीजी सहित पीएमओ सुरक्षा से जुड़ी टीम ने रिहर्सल की। रोड शो के दौरान जिला और रेंज के छह एसपी, 45 एएसपी और डीएसपी, 125 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर तैनात रहे। इसके अलावा एक हजार से ज्यादा जवानों को भी तैनात किया गया।


Tags:

About The Author

Latest News

हजारो बेटियों के पिता ने कन्यादान कर फिर बेटियों को उनके साजन के साथ विदा किया हजारो बेटियों के पिता ने कन्यादान कर फिर बेटियों को उनके साजन के साथ विदा किया
फिरोजाबाद , महात्मा ज्योतिराव फुले सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर कोटला रोड स्थित...
छुट्टी नहीं मानना है वोट डालने जाना है: संदीप बंसल
लीलावती प्लस हॉस्पिटल का सांसद प्रवीण निषाद और विधायक गणेश चौहानने फीता काटकर किया उद्घाटन
भगवान परशुराम जन्मोत्सवपर भगवान परशुराम का अभिषेक हवन पूजन एवं 51 दीपों से महा आरती की, कृष्णापुरी क्षेत्र में क्षेत्र में निकाली शोभायात्रा
5.83 लाख के साथ 30 हजार अतिरिक्त अदा करे एसबीआई जनरल बीमा कंपनी उपभोक्ता आयोग में सुनाया फैसला
परशुराम सेना के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव
चुनाव कराने हेतु पुलिस बल को झंडी दिखाकर जनपद हरदोई किया गया रवाना