शराब के नशे में काल बने छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

शराब के नशे में काल बने छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

झांसी। बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम निगौनी खैरा में रविवार की देर रात शराब के नशे में झगड़ा होने पर छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर में टाइल्स मार कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।बरुआसागर के ग्राम निगौना खैरा निवासी सोनू (24) का अपने छोटे भाई मोनू (20) से रविवार की रात को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान गांव में ही स्कूल के पास गुस्से में मोनू ने टाइल्स उठा कर बड़े भाई के सिर में मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उम्मीद के विपरीत भाई की मृत्यु हो जाने पर मोनू सदमे में आ गया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर ही बैठा रहा।मोनू ने झगड़े में बड़े भाई की मौत हो जाने की सूचना फोन पर अपनी मां को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मां संता ने बताया कि दोनों भाई दिल्ली में रह कर मजदूरी करते थे। शुक्रवार को ही वे वापस अपने घर आए थे। दोनों की अभी शादी नहीं हुई थी।गांव में आने के बाद आए दिन शराब पीकर आपस में झगड़ा करते रहते थे। रविवार को उनके बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, इसकी उसे जानकारी नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस द्वारा हत्यारोपी से पूछताछ की जा रही है।



इस सम्बंध में को टहरौली अजय श्रोतीय ने बताया कि मामला अभी तक छोटे से विवाद का ही सामने आया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags: Jhansi

About The Author

Latest News

हजारो बेटियों के पिता ने कन्यादान कर फिर बेटियों को उनके साजन के साथ विदा किया हजारो बेटियों के पिता ने कन्यादान कर फिर बेटियों को उनके साजन के साथ विदा किया
फिरोजाबाद , महात्मा ज्योतिराव फुले सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर कोटला रोड स्थित...
छुट्टी नहीं मानना है वोट डालने जाना है: संदीप बंसल
लीलावती प्लस हॉस्पिटल का सांसद प्रवीण निषाद और विधायक गणेश चौहानने फीता काटकर किया उद्घाटन
भगवान परशुराम जन्मोत्सवपर भगवान परशुराम का अभिषेक हवन पूजन एवं 51 दीपों से महा आरती की, कृष्णापुरी क्षेत्र में क्षेत्र में निकाली शोभायात्रा
5.83 लाख के साथ 30 हजार अतिरिक्त अदा करे एसबीआई जनरल बीमा कंपनी उपभोक्ता आयोग में सुनाया फैसला
परशुराम सेना के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव
चुनाव कराने हेतु पुलिस बल को झंडी दिखाकर जनपद हरदोई किया गया रवाना