नवरात्रि महोत्सव देवियों की चैतन्य झाँकियों एवं शिवदर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी के साथ सम्पन्न

मातृशक्तियों के सद्‌गुणों और शक्तियों की प्रतीक हैं नवदुर्गा बी० के० हेमलत्ता दीदी

नवरात्रि महोत्सव देवियों की चैतन्य झाँकियों एवं शिवदर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी के साथ सम्पन्न

हाथरस । नवरात्रि  महोत्सव के अन्तर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के हरपाल नगर स्थित इन्द्रप्रस्थ केन्द्र के माध्यम से नवरात्रि के पावन अवसर पर पथवारी मंदिर इगलास में चैतन्य देवी दुर्गा की झाँकी एवं शिवदर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन पूरे नवरात्रि के अन्तर्गत किया गया, जो मातृशक्तियों में सद्‌गुणों एवं शक्तियों के आव्हान के साथ सम्पन्न हो गया।photographs (5)

नवदुर्गा उन दैवीय गुणों और शक्तियों से सम्पन्न मातृशक्तियों की यादगार है जिन्होंने अपने जीवन को ब्रह्मचारिणी और आसुरी अवगुण संहारिणी बनाया। परमात्मा शिव कल्पान्त में पूजा करने नहीं लेकिन पूजन योग्य बनाने के लिए और इस युग को परिवर्तन करके दैवयुग सतयुग अथवा कृतयुग बनाने के लिए मातृ‌शक्तियों का आव्हान कर रहे हैं। हे मातृशक्तियों अब जामो यह कलियुगी रात्रि अब पूरी हो रही है और सतयुगी प्रभात इस कलियुग के महाविनाश के बाद आने वाला है। उक्त विचार ब्रह्माकुमारीज के इगलास में हरपाल नगर के सहजराजयोग प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी बी०के० हेमलता दीदी ने रखे।photographs (3)

चैतन्य देगी झोंकी का शुभारम्भ नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हरीश कुमार शर्मा एवं गाँव मतरोई के प्रधान रवि प्रकाश ने किया। बी०के० हेमलता दीदी ने अतिथियों को ईश्वरीय साहित्य एवं प्रभु प्रसाद देकर सम्मानित किया। उधर शिवदर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी के माध्यम से परमात्मा शिव द्वारा सिखाये जा रहे सहज राजयोग की जानकारी प्रदान की गई। लोगों ने भक्ति और ज्ञान के संगम का अवलोकन किया।photographs (4)

कार्यक्रम प्रबन्धन में बी०के० विपिन बहिन, खुशी, रागिनी, मीनू, आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Tags:

About The Author

Latest News

ओबीसी,एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी ओबीसी,एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी
यूपीए सरकार में हुआ था आरक्षण में सेंधमारी का प्रयास, तब सपा-बसपा थीं कांग्रेस की सहयोगी
डीएम-एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया
चुनावी व्यस्तता के बीच गोसेवा में रमे सीएम योगी, फिर झलका बाल प्रेम
पूरी नहीं होने देंगे ओबीसी, एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी*:
बड़ा तो पीता ही था.. अब छोटा भी पीने लगा : माया अम्मा
झूठ व जात- पात की राजनीति करने वालों के दिन गए : सांसद मेनका गांधी
मोरिंगा यानी सहजन की खेती के लाभ और इसकी खेती का सही तरीका