स्वीप इलेवन टीम ने 13 रनों से जीता क्रिकेट मैच, जिलाधिकारी बने मैन ऑफ द मैच

स्वीप इलेवन टीम ने 13 रनों से जीता क्रिकेट मैच, जिलाधिकारी बने मैन ऑफ द मैच

बाराबंकी। जिले के अधिकारियों द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम "स्वीप" के तहत नाइट क्रिकेट मैच का खेला गया। सफेदाबाद स्थित द एनसे स्कूल के ग्राउंड में बुधवार की रात डीएम इलेवन बनाम स्वीप इलेवन टीमों के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। इसमें खेल भावना के साथ-साथ मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित किया।किक्रेट की शुरुआत टॉस उछाल कर हुआ। स्वीप इलेवन टीम की कप्तान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट काव्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में पांच विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए।

स्वीप इलेवन टीम की तरफ से एसपी दिनेश कुमार ने सर्वाधिक 35 रन और सीडीओ ने 25 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएम इलेवन टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही। डीएम सत्येन्द्र कुमार ने छक्के व चौकों से शानदार शुरुआत की। लेकिन रनों की रफ्तार बाद में धीमी होती गयी और दो विकेट खोकर 87 रनों पर ही टीम डीएम इलेवन सिमट गई और स्वीप इलेवन टीम ने 13 रनों से मैच जीत लिया। मैच में हार के बावजूद डीएम सत्येन्द्र कुमार ने नाबाद 53 रनों का स्कोर अपनी टीम के लिए जोड़ने के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। देर रात चले मैच में उपस्थित अधिकारीगणों और अन्य ने खूब आनन्द उठाया।

Tags: Barabanki

About The Author

Latest News