आग से जली गेंहू की फसलों का दिया जाए मुआवजाःमुस्तफा हुसैन

मुस्तफा हुसैन ने जिलाधिकारी को आग से जली गेंहूँ की फसलो की दी जानकारी।

आग से जली गेंहू की फसलों का दिया जाए मुआवजाःमुस्तफा हुसैन

रामपुरःचमरौआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने जिले में आग की चिंगारी से जली गेंहू की फसलो का किसानो को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।उन्होने जिलाधिकारी को आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानो की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि जिले में तहसील टांडा के गांव नसीमगंज,हौंसपुर आदि गांवो में छोटे-छोटे किसानों के खेतों में आग की चिंगारी लग जाने से खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।
 
गांव नसीमगंज में सखावत हुसैन पुत्र अमीर दुल्ला ने 10.50 बीघा में,फिरासत अली पुत्र अमीरदूला ने 8 बीघा में,सदाकत हुसैन पुत्र शराफत हुसैन ने 18 बीघा में,इस्तेकार पुत्र दुल्ला ने 5 बीघा में व फहीम पुत्र अजीज ने 2 बीघा कृषि भूमि पर गेहूं की फसल लगा रखी थी,जिसको किसानो ने काट कर खेतों में ही ढेर लगा दिए थे।लेकिन 23 अप्रैल को आग की चिंगारी ने खेतों में पड़ी गेंहू की फसल ने आग पकड़ ली और छोटे-छोटे किसानों की फसलें जलकर राख हो गई।जिससे छोटे-छोटे किसान सदमे में है,क्योंकि यही उनकी पूंजी थी,जिसको बेचकर वह अपने परिवार का पेट पालते और अपने बच्चों की शिक्षा और बच्चियों की शादियां करते।अब फसल के जल कर राख हो जाने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
 
 
 
Tags: Rampur

About The Author

Latest News