ट्रैक्टर के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत, दो घायल

विवाह कार्यक्रम में टेन्ट लगाने जा रहे थे चारों मजदूर

ट्रैक्टर के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत, दो घायल

मलिहाबाद, लखनऊ। ग्राम पंचायत मवईकला के मजरा महबूबखेड़ा निवासी रामनाथ यादव की पुत्री का विवाह गुरुवार को था। जिसमें मवईकला निवासी रूपनारायण उर्फ लक्कड की मौर्य लाईट टेन्ट हाउस बुक थी।गुरुवार सुबह करीब 11 बजे टेन्ट का सामान लादकर मवईकला निवासी राजेश उर्फ पतारी (37), शरीफ (35) विशाल (23) व आशीष (19) लगाने महबूबखेड़ा जा रहे थे। रास्ते में ग्राम महबूबखेड़ा के निकट अचानक ट्रैक्टर का धुरा टूट गया।
 
जिससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गयी। जिससे ट्रैक्टर चला रहे चालक शरीफ व राजेश की मौके पर ही मौत हो गयी। साथ ही ट्रैक्टर ट्राली पर सवार दो अन्य मजदूर विशाल व आशीष गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने मृतकों शरीफ व राजेश के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। जबकि घायलों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से विशाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दें दी गई।
 
जबकि गंभीर घायल आशीष का इलाज रहीमाबाद स्थित कुंदन हॉस्पिटल में चल रहा है। मृतक शरीफ की पत्नी 8 माह की गर्भवती है। इसके परिवार में उसकी दो पुत्रियां सिमरन (10) व शमरीन (3) है। साथ ही मृतक राजेश के परिवार में उसके परिवारी जन है। जबकि इसकी पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर अपने मायके बिहार प्रदेश करीब 12 वर्ष पूर्व चली गयी थी। तबसे वह वहीं रहती है। राजेश से उसका कोई मतलब नहीं है। क्यूंकि राजेश ने बिहार से लाकर ही उससे शादी की थी।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News